Ranvir Shorey ने बताया कि घर में आए थे घमंडी लोग और Bigg Boss के घर में वो कैसे हुए परेशान?
अमित भाटिया
Updated at:
03 Aug 2024 04:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss का Finale आखिरकार हो चुका है और Ranvir Shorey घर से टॉप 3 में आने के बाद बेघर हो गए थे और जब उनसे पूछा गया कि उनको बाहर आकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया कि उनको बाहर आकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि घर जाकर अब वो अपनी मर्जी से खा सकते हैं, अपनी मर्जी से सो सकते हैं और साथ ही अपने बच्चे के साथ खेल भी सकते हैं क्योंकि Bigg Boss के घर में ना तो खाना अच्छा मिलता था और ना ही चैन की नींद... साथ ही उन्होंने बताया कि घर में बहुत ही घमंडी लोग आए थे जो पूरा -पूरा दिन लड़ते थे और इन सबसे वो बड़े परेशान हो चुके थे