Russian Film Festival 2024: Oksana Frolova और Albert Ryabyshev के साथ हुई खास बातचीत
eveningdesk
Updated at:
18 Dec 2024 09:34 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRussian Film Festival 2024 ने भारत में अपनी शानदार यात्रा 15 दिसंबर को खत्म की है. इसी के साथ आपको बता दें की मुंबई और दिल्ली में आयोजित इस festival ने cinema lovers को Russian culture से जोड़ा है. जी हां मुंबई में 12 से 15 दिसंबर और दिल्ली में 13 से 15 दिसंबर तक चले इस festival का आयोजन roskino और Russian Ministry of Culture ने किया है. आगे आपको बता दें की opening ceremony में फिल्म “Triumph” की screening ने audience को हैरान कर दिया था. Ice 3,The Flying Ship और “Guest from the Future” जैसी फिल्मों ने Interactive Sessions के साथ audience का दिल भी जीता.