Salman Khan Interview: Katrina Kaif की शादी में जाएंगे सलमान ? दिसंबर में क्या है 'भाईजान' का प्लान?
अमित भाटिया
Updated at:
01 Dec 2021 09:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान ने की है एबीपी न्यूज से एक्सक्लूजिव बातचीत और बताया है अपना दिसंबर का प्लान. अब आप सोच रहे होंगे कि ये दिसंबर पर इतना जोर क्यों? तो भई वो इसलिए क्योकि दिसंबर में ही तो कटरीना कैफ की विकी कौशल से शादी होनी है. सवाल उठ रहे हैं कि सलमान क्या इस शादी में जाएंगे तो सलमान ने कह दिया है कि वो काफी बिजी हैं उनके पास दिसंबर में काफी काम है.