Mirzapur 3 की Saloni Bhabhi ने बताया आखिर कौन था उनका First Crush?
Mirzapur 3 को रिलीज हुए अब कुछ दिन बीत चुके हैं और ये Social Media पर बवाल मचा रही है.. 10 Episodes की इस Series में.. Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi, Rasika Dugal के साथ दिखे कई और Actors.. Series को Gurmmeet Singh और Anand Iyer ने Direct किया है. जहां Guddu Bhaiya और Kaleen Bhaiya और Tyagi छाए हुए हैं, तो वहीं Saloni Bhabhi के किरदार को सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है..लोगों का कहना है कि इस Season की शान Saloni Bhabhi ही हैं.. जिन्होंने अपनी Acting के साथ ही खूबसूरती से भी सबको दीवाना बना दिया है..ऐसे में सब उनके बारे में जानना चाहते हैं.. इसी बीच Saloni Bhabhi के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया की कैसे Neha Sargam नाम की लड़की को मिला Saloni Bhabhi का Role? और Neha ने बताया कि कैसा रहा Vijay Verma के साथ उनका Experience? और ये भी खुलासा किया कि आखिर कौन था उनका First Crush? बातचीत में Mirzapur 3 की Saloni Bhabhi ने बताया कि उनको चाहिए कैसा Life Partner? Twist ये है कि क्या Saloni Bhabhi Mirzapur 3 के बाद Mirzapur 4 में कुछ अलग अवतार में नजर आएंगी ?