Sangeeta Tiwari ने Pawan Singh के शांत स्वभाव की तारीफ की!Khesari Lal की आवाज पर भी की बात
अमित भाटिया
Updated at:
05 Sep 2024 06:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri Industry की जानी मानी एक्ट्रेस Sangeeta Tiwari ने हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में हमें Pawan Singh और Khesari Lal के साथ अपने काम करने का experience share किया. उन्होनें बताया कि Pawan Singh के साथ पहली बार उनकी मुलाकात उनकी पहली फिल्म Rangbaaz Raja के गाने की shooting के दौरान हुई. Sangeeta Tiwari ने बताया कि लोगों के दिमाग में Pawan Singh की जो दबंग image बनी हुई है वो बिलकुल गलत है और असल जिंदगी में वो बहुत ही शांत स्वभाव के हैं और बात रही moody होने की तो वो संगीता खुद भी हैं. इसी के साथ संगीता ने ये भी बताया कि Khesari Lal कि आवाज कि तारीफ में कहा कि उनकी आवाज इतनी सुरीली है जैसे सीधा भगवान ने उन्हें सुरो का वरदान दिया हो.