(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanghar- The Massacre: Palghar घटना पर बनी फिल्म कल होगी रिलीज, Puneet Issar ने बताई फिल्म की खास बातें
16 अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान एक साधु के अंतिम संस्कार में जाते वक्त मुंबई से सटे पालघर इलाके में दो साधुओं की गांव की उन्मादी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. देशभर के लोगों को गुस्से से भर देने वाली इस घटना से प्रेरित होकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है, जिसमें पुनीत इस्सर मुख्य भूमिका में एक साधु के वेश में नजर आएंगे. इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'संहार: द मैस्सेकर' है, जिसे पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर ने निर्देशित किया है. उल्लेखनीय है कि यह शॉर्ट फिल्म पालघर साधु हत्याकांड की पहली बरसी यानी 16 अप्रैल, 2021 को एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के बारे में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अभिनेता पुनीत इस्सर ने कहा, 'आखिर उन दो साधुओं की क्या गलती थी? उनको क्यों इस तरह से पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया?'