Bigg Boss 18 Secrets! घर में क्यों हैं Triple Bed & Camera Hidden Corners? Omung Kumar Interview
अमित भाटिया
Updated at:
07 Oct 2024 07:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में हुए इंटरव्यू में हमने Bigg Boss Season18 के interior designer Omung Kumar से खास बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि इस बार का Theme बाकी Season से बिलकुल अलग है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि Bigg Boss के घर का Theme इस बार काफी intresting है, जिसमें bedroom से लेकर जेल तक हर चीज़ बहुत सुंदर और अनोखी है. खासतौर पर इस बार के season में Triple Bed के पीछे का secret भी हमारे साथ share किया . यह Season वाकई में काफी दिलचस्प होने वाला है और हमें पूरी उम्मीद है कि Bigg Boss Season के घर की तरह ही यह Season भी fans के लिए बेहद interesting रहेगा.