Cristiano Ronaldo को रोता देख बॉलीवुड के लोग भी हुए भावुक,Tiger Shroff , KRK ने किये Emotional पोस्ट
ABP News Bureau
Updated at:
12 Dec 2022 01:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को ने पुर्तगाल (Portugal vs Morocco) को 1-0 से मात दी, जैसे ही मैच खत्म हुआ तब रोनाल्डो मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगे (Cristiano Ronaldo Crying). प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 में ही जगह नहीं मिली थी, वह बाद में मैदान में आए लेकिन कोई जादू नहीं बिखेर सके और उनका सपना टूट गया.Cristiano Ronaldo को रोता देख बॉलीवुड के लोग भी भावुक हो गए ,Tiger Shroff , KRK, युवराज सिंह समेत कई लोगों ने रोनाल्डो के लिए Emotional पोस्ट भी किए .