Shahat Gill Interview: कैसे बनाई इस Singer ने Industry में अपनी अलग पहचान?
eveningdesk
Updated at:
12 Aug 2024 09:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShahat Gill के साथ हुए इस Interview में Singer ने बताया कैसे हुई उनकी Singing में Career की शुरुआत. साथ ही ये भी बताया कि कैसे मिला उन्हें उनका पहला Project. Industry में अपनी एक अलग पहचान बनाना क्यों था Shahat के लिए Challenging? क्या बचपन से ही Shahat बनना चाहती थीं Singer? Singer ने क्यों कहा कि Male Dominated Industry में Female Singers को नहीं मिलती इतनी Opportunities? पढ़ाई और Singing को एक साथ Manage करना Singer के लिए है कितना मुश्किल? बता दें कि Shahat ने OG, Hulaare, Everyday जैसे गाने गाए हैं और Interview के दौरान Shahat ने एक Performance भी दी है