Shaktimaan Mukesh Khanna ने Ranbir Kapoor के 'Ram' बनने पर जताई नाराजगी! बोले, 'यह भगवान का मजाक उड़ाना है!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक interview के दौरान, सभी के favorite"Shaktiman" यानी Mukesh Khanna ने Ranbir Kapoor को लेकर एक comment किया. अपने विचारों को रखते हुए उन्होंने bollywood और आज के celebrities पर चर्चा करी. उन्होंने कहा कि Ranbir kapoor बहुत अच्छे actor हैं, पर उनको "Ramayan" में भगवान राम जैसे पवित्र और आदर्श चरित्र के रूप में cast करना सही decision नहीं होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 'Ramayan' जैसी पवित्र कथा और भगवान "Ram"जैसे दिव्य character के लिए एक ऐसे actor को चुना जाना चाहिए, जो अपनी life में भी उस character की तरह पवित्रता को निभा सके. उनका मानना है कि Ranbir kapoor भले ही एक अच्छे actor हैं, लेकिन उनकी public image और पहले की movies में निभाए हुए characters उन्हें भगवान "Ram" जैसे आदर्शवादी role के लिए सही नहीं हैं.