Shyam Benegal biography: वो फिल्में जिसने बदल दी उनकी जिंदगी, fail होने का डर, realistic cinema और बहुत कुछ!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPopular director Shyam Benegal जिन्होंने India को बहुत सी amazing फिल्में दी, का जन्म Hyderabad के Tirumalagiri में हुआ. उनके पिता army में photographer थे. बचपन से उन्हें फिल्मों का शौक था. बचपन में उन्होंने अपने father के camera से अपनी गर्मी की छुट्टियों में एक फिल्म बनाई, जिसका title था "chhuttiyon me moj maza". यहीं से film making का बीज उनके जीवन में पड़ा. उस समय फिल्में बनाना एक taboo माना जाता था, इसलिए उन्होंने बचपन में यह बात किसी से नहीं की. उन्होंने अपने career की शुरुआत एक ad agency में writer के रूप में की. उनकी पहली फिल्म "Ankur" ने national awards भी जीते. Social issues पर केंद्रित उनकी अन्य famous फिल्में है Nishant, Manthan और Zubeidaa. Shyam Benegal को Padma Shri,Padma Bhushan और Dadasaheb Phalke Award से भी सम्मानित किया गया. आज वो हमारे साथ नहीं पर उनका सिनेमा आज भी जीवित है और उनके विचार अमर रहेंगे.