Khesari Lal Yadav के साथ काम कर चुकी सोनपुर मेले की 'Viral Girl Kajal' को मिला Bollywood से Offer?
eveningdesk
Updated at:
10 Dec 2024 06:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppViral girl Kajal सोनपुर के मेले में पिछले 3 साल से काम कर रही हैं. इस इंटर्व्यू में Kajal ने अपनी family circumstances के बारे में बात की और इसके साथ ही उस मजबूरी के बारे में भी बताया जिसकी वजह से उन्होंने यह सब काम शुरू किया. आपको बता दें की Kajal को Song के साथ-साथ अब फिल्मों में काम करने के भी ऑफर आने लगे हैं. हाल ही में Kajal ने Bhojpuri Industry के Famous Actor Khesari Lal Yadav के साथ उनके सॉन्ग में काम किया था. इसके साथ ही अब Kajal शायद Bhojpuri Industry से Bollywood Industry में आने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें Karan Johar ने Bollywood मूवी का ऑफर दिया है.