Squid Game 2 Review: खूनी खेल, दिमाग़ को चौंकाने वाले twists और player no. 456 के नए mission से भरी है series!
Squid Game season 2 का इंतजार अब खत्म हुआ, ये series अब Netflix पर streaming के लिए मौजूद है. देखने वाली बात ये होगी कि player no.456 ने game में दोबारा entry क्यों ली, उसने क्यों price money का उपयोग नहीं किया और वो फिर से game में क्यों लौटा. नए season के साथ games भी कुछ नए है और कुछ twists भी शामिल हैं, यहां player no.456 game को अच्छे से जनता है जिस वजह से बाकी players उसके against रहते है. Game के समय players को कुछ अजीब सी commands दी जाती है जैसे वो 6, 4, या 2 players का group बनाए, जिसके बाद उन्हें एक कमरे में भेजा जाता है जहां उन्हें इस bloody और dangerous game को खेलना पड़ता हैं. Game में मरने वाले players के organs को बेचने जैसी inhuman activities को दिखाया गया है. Game का suspense की end में कौन जीतेगा है और क्या player no.456 फिर से विजेता बनेगा? ये जानने के लिए आपको Squid Game का season 2 देखना ही चाहिए!