Squid Game S1 Recap & Review: दुनिया की सबसे खतरनाक series का Part 2 होगा और भी खूनी और रोमांचक!
World की सबसे dangerous web-series में से एक Squid Game जो 2021 में आई थी. एक ऐसी web series है जिसमें 456 players के बीच एक ऐसा deadly game खेला गया जिसमें total 6 round थे और हारने वाले player की जान ले ली जाती थी, end में winner player को 300 crore का prize मिलता है. Series का hero एक कर्ज में डूबा तलाकशुदा person है, जो अपनी बेटी को खुश करने के लिए उसे gift देना चाहता चाहता है पर आर्थिक तंगी और मजबूरी ने उसे इस dangerous game में धकेल लेटी है. पर इस dangerous game को खेलते हुए ज्यादातर players इससे बाहर आने का फैसला करते हैं पर उनकी मजबूरिया उन्हें वापिस game में ले आती हैं. ये series society की inequality और पैसे के लालच को बखूबी से दिखाती है. इस series में जमकर गालियां, violence और bold scenes हैं, जिस वजह से बच्चों और sensitive audience इसे देखने से बचना चाहिए. Season 2 के साथ इसकी mysterious कहानी का इंतजार जारी रहेगा.