Interview: एक्टिंग आसान है या विकेटकीपिंग? Syed Kirmani और Sahil Khattar ने दिया मजेदार जवाब | Film '83'
ABP News Bureau
Updated at:
17 Dec 2021 10:50 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुचर्चित फिल्म ‘83’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और दर्शकों को यह खासा पसंद भी आया है. फिल्म ‘83’ भारत के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है और इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लीजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का रोल निभाया है. फिल्म में दिग्गज क्रिकेटर #SyedKirmani का रोल #SahilKhattar निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर साहिल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है.