Bigg Boss 15: Shamita Shetty का Nishant पर फूटा गुस्सा, उन्हें कहा ‘worst captain’
ABP News Bureau
Updated at:
22 Oct 2021 12:12 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss OTT के दौरान हमने शमिता और निशांत को कई बार लड़ते हुए देखा था. निशांत ने हमेशा से ही ये बोला है की उन्हें शेट्टी bossy और अनफेयर लगती हैं वहीं शमिता के भी निशांत को लेकर ओपिनियन कुछ ख़ास अच्छे नहीं रहें हैं. लेकिन जब से दोनों घरवाले बन कर साथ में bigg boss 15 में आए उनके बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली. लेकिन Nishant जैसे ही घर के कप्तान बने उन्होंने शमिता को नॉमिनेट कर दिया जिसका उन्हें बुरा भी लगा