Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का जादू चौथे दिन भी चला, Pathaan से होने लगी तुलना
किसी भी नई रिलीज फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड के बाद पहला सोमवार काफी अहम होता है, जो ये तय करता है कि दर्शकों पर उस फिल्म को लेकर किस तरह का क्रेज है. पहले सोमवार से Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की भी वो परीक्षा अब शुरू हो गई है, जो तय करेगी कि फिल्म का सफर कितना मजबूत रहने वाला है. हालांकि, फर्स्ट मंडे टेस्ट में Salman Khan की इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई. ओपनिंग डे के मुकाबले सोमवार को Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की कमाई में बहुत कम गिरावट दर्ज की गई है, जो बताती है कि फिल्म का भविष्य अभी बढ़िया है. कितनी रही 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' की Day 4 कलेक्शन जानने के लिए देखिए ये वीडियो.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

