2024 में Bollywood की सबसे trendy controversies.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2024 में बहुत से celebrities के नाम controversies में सुनाई पड़े, जिसमे कुछ controversies create की गई तो कुछ अपने आप ही create हो गयी. जिनमे से एक है Poonam pandey की fake death की खबर की थी ,जिसमे उनकी cervical cancer से death की खबर spread हो गयी थी.अगले दिन उन्होंने खुद media के सामने आकर सबको बताया की वह खबर उन्होंने ही spread कराइ थी,वही दूसरी ओर Bollywood actress "Kangana Ranaut" को एक CISF की lady worker से थप्पड़ खाने की बात भी सामने आई थी. अगर celebrities की love life की बात करें तो "Hardik pandaya" और "A.R Rahman" दोनों ने अपनी wives से relation तोड़ लिया. इसी बीच कुछ threats की वजह से Salman khan को अपनी security बड़वानी पड़ गयी तोह दूसरी और Allu Arjun को arrest होना पड़ा. ऐसी ही और controversies जानने के लिए, पूरा video देखें.