Allu Arjun के Arrest होने पर हुआ बवाल, कुछ ही देर में मिली High Court से जमानत
क्या Pushpa 2 के Collection पर Allu Arjun की गिरफ्तारी का असर पड़ेगा? क्या Allu Arjun को पड़ेगा Pushpa 2 का Promotion Event भारी? आपको बता दें कि Pushpa 2: The Rule फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को Release हुई थी, जिसमें Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil, और Jagapathi Babu जैसे बेहतरीन Actors ने एक्टिंग की है. साथ ही Pushpa 2 Release के पहले दिन ही Online कई Platforms पर leaked भी हो गई थी, जिसके बावजूद Pushpa 2 का Day-1 का Collection Worldwide 294 करोड़ था. इसी के साथ Pushpa 2 ने Collection के मामले में 2024 की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. साथ ही आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान भीड़ में भगदड़ से एक महिला की मौत भी हो गई. 9 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के एक थिएटर में Allu Arjun के उस फैन की डेड बॉडी मिली. इसके बाद Allu Arjun बेहद मुश्किल में पड़ गए और उन्हें पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था. जिसके बाद Supreme Court में पेशी हुई और Allu Arjun को 14 दिन की जेल हो गई थी. इस News के बाद 35 वर्षीय महिला रेवती के Husband ने कहा कि वह Case वापस लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि Allu Arjun का इस घटना में कोई हाथ नहीं है. मेरी Wife की Death में उनका कोई दोष नहीं है." इसके बाद Allu Arjun को Court से बेल मिल गई.