Badshah के Club के बाहर बम धमाके से Chandigarh में मची अफरा-तफरी!
eveningdesk
Updated at:
27 Nov 2024 04:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFamous Indian Rapper और Singer यानि के Badshah एक जाना माना चेहरा हैं. लेकिन आज सुबह ही Badshah के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां आपको बता दें की ये तमाम बातें तब से शुरू हो गईं जब से Chandigarh में 26 November, मंगलवार की सुबह Badshah के Night Clubs के बाहर जोरदार Blast हुआ. आपको बता दें की Chandigarh के Sector 26 में मंगलवार तड़के Night Clubs के पास धमाके हुए, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है की जिन Clubs को संदिग्धों ने निशाना बनाया था वो Rapper Badshah के हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है की इन सबके पीछे Goldy Brar का हाथ हो सकता हैं. इस घटना के बाद Police तुरंत मौके पर तैनात हो गई. फिलहाल मामले की FIR कराई गई और जांच भी जारी है.