Khesari Lal Yadav , Pawan Singh और Nirahua के ये गाने बना देंगे आपकी होली को धमाकेदार | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
08 Mar 2023 06:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri सिनेमा से लेकर बॉलीवुड जगत में होली की धूम देखने को मिल रही है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ होली के गाने ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी गानों का जिक्र ना किया जाए तो रंगों का त्योहार थोड़ा फीका लगने लगता है. होली का त्योहार आने से एक महीना पहले ही इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का रंग चढ़ने लगता है. इस बार भी भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स जैसे Pawan Singh , Khesari Lal और अन्य कलाकारों ने अपने अपने Holi Songs रिलीज किए हैं। जो खूब ट्रेंड में बने हुए हैं. साथ ही कुछ पुराने भोजपुरी गाने भी हैं जो होली पर हर साल ट्रेंड में बने रहते है. कौन कौन से हैं वो ट्रेंडिंग भोजपुरी होली गीत ? जानिए इस वीडियो में.