Thukra Ke Mera Pyaar: Dhaval Thakur और Sanchita Basu ने season 2, दिल टूटने, बदले की मोहब्बत और बहुत कुछ पर खोले राज!
eveningdesk
Updated at:
24 Dec 2024 06:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDisney+ Hotstar पर धमाल मचा रही है web series "Thukra Ke Mera Pyaar" में lead role निभाने वाले actors Dhaval Thakur और Sanchita Basu ने खास interview में बहुत सी बातें कहीं. उन्होंने बताया की यह series करने के बाद वो सब काफी खुश हैं. जब लोग उन्हें सीरीज के character के नाम से बुलाते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उनके लिए यह एक Dream की तरह है. Dhaval और Sanchita ने series के कई secrets भी reveal किए. Sanchita ने यह भी बताया की उन्हें series से 'Shanvika' का character बहुत पसंद है.उन्होंने "Thukra Ke Mera Pyaar" season 2 के बारे में भी बहुत सी दिलचस्प बातें बताई.