TOXIC Teaser Review: Yash के सामने फीके पड़ गए कई Heroes!1 Minute में कुछ हो ना हो पर 100% है Swag!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHappy Birhtday rockstar 'Yash'. Yash जो star नहीं एक superstar हैं, जिनके 39th birthday पर उनकी नई movie 'Toxic' का teaser release हो चुका है. यह Teaser इतना जबरदस्त है कि screen से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. वैसे तो इसमें केवल Yash की style और swag में धमाकेदार entry दिखाई गई है पर उनके fans के लिए वह entry ही एक masterpiece के बराबर है और इसीलिए Yash के fans को Toxic का teaser बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि teaser में Yash ने जो style और swag दिखाया है वह style और swag बाकी सब actors मिलकर भी नहीं दिखा सकते. KGF में जिस तरह से rockstar Yash ने PM house में entry की थी वहीं अगर उस scene को कोई और actor करता तो शायद वह एक meme बन जाता. इसीलिए कहा जाता है कि Yash की style कोई copy नहीं कर सकता. Yash के बारे में और जानने के लिए पूरा वीडियो देखें और आपको Yash starrer 'Toxic' का Teaser कैसे लगा जरूर बताइए.