2024 के सबसे trendy memes:- Abhinav Arora, Chintapak Dum Dum to Panchayat Dialogue! हमें अपना पसंदीदा meme बताएं?
हर साल हमें हंसने के लिए एक से एक memes मिलते हैं और यही memes कभी कभी हमें इस boring life में हंसाने का काम भी करते हैं.साल 2024 में भी कई ऐसे Viral Memes आए जिसने लोगों को खूब entertain किया.बाल संत,Abhinav Arora को आज-कल सब जानते हैं जो खुद को श्री कृष्ण के बड़े भाई कहते हैं.इस साल इनका एक meme,"मुझे फड़क नहीं पड़ता",social media पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें जमकर troll भी किया. Panchayat सीरिज के तीसरे season का scene ,"करते रहिए मीटिंग-मीटिंग",आल्हुआ मीटिंग" social media पर खूब viral हुआ,जिसको लेकर लोगों ने खूब मजेदार memes भी बनाये. "आए हाए ओए होए बदो बदी" Pakistan के singer,Chahat Fateh Ali Khan का यह गाना साल 2024 में सबसे ज्यादा viral और दिमाग खराब कर देने वाला गाना रहा. जिस पर खूब memes बने. 2024 के और मजेदार memes के बारे में जानने क लिए पूरा वीडियो देखे.