Udit Narayan ने live concert में Female Fan को किया Lips पर kiss ! अब हो रहे हैं social media पर troll.

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBollywood के जाने माने singer Udit narayan अभी कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. अभी हाल ही में social media पर Udit narayan का एक ऐसा video viral हो रहा है जिसे देख कर उनके fans shock में चले गए हैं. असल में Udit narayan ने अपने एक live concert के दौरान अपनी एक female fan को lip kiss दे दिया था जिसका video आज कल हर जगह viral हो रहा है. इस बात को लेकर लोग उन्हें बहुत ज्यादा troll भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि Udit narayan अपने concert में एक नहीं बल्कि कई लड़कियों को ऐसे ही on camera kiss करते हुए नजर आये थे, जिसके लिए उन्हें जमकर troll किया जा रहा है. Udit narayan ने इस बात पर बयान देते हुए कहा कि "हम बहुत सभ्य लोग हैं और वह kisses बस fans का प्यार दिखाने का एक तरीका है और इन सब बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए" .