Bigg Boss Control Room का अनोखा tour: 117 कैमरों के साथ कैसे बनता है Salman Khan का सबसे बड़ा reality show?
अमित भाटिया
Updated at:
20 Dec 2024 02:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppENT Live हाल ही में Bigg Boss 18 के set पर पहुंची, जहां हमें Bigg Boss के Head of Production- Sharvesh Singh की help से show के अंदर जाने का मौका मिला. Sharvesh Singh ने हमें बताया कि Bigg Boss की shooting कैसे की जाती है और Weekend Ka Vaar जैसे episodes को कैसे तैयार किए जाते हैं. उन्होंने हमें Bigg Boss का stage भी दिखाया, जहां Salman Khan Weekend Ka Vaar को shoot करते हैं. इसके बाद वो हमें Bigg Boss के घर भी लेकर गए, Sharvesh ने यह भी बताया कि contestant अपना काम खुद करते हैं और उनकी कोई भी मदद नहीं की जाती. End में Sharvesh ने हमें control room दिखाया, जहां से Bigg Boss का telecast manage किया जाता है.