दिल दहला देने वाली Unni Mukundan की फिल्म! Story Simple पर Treatment जबरदस्त !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAnimal fail, Kill भी fail, इतनी जबरदस्त है South cinema की Marco movie. वैसे तो हर जगह violence को गलत माना जाता है, पर इस movie में violence को इतने अच्छे से दर्शाया गया है कि audience देखती रह जाये. यह movie इतनी violent है कि इसके कुछ scenes audience भी देख ले तो बड़ी बात है. इस Movie के hero Unni mukundan से हमारे exclusive interview में उन्होंने बताया कि इस movie को उनकी sister भी पूरा नहीं देख पाई थी और फिर उन्होंने Unni को डांटा भी था. Unni ने बताया कि उनकी sister को movie बहुत पसंद आई पर उन्होंने आज तक कभी violent film नहीं करि थी तो वह थोड़ी shock थी इस movie के villain को भी इसकी violence को दर्शाने में काफी problems का सामना करना पड़ा.South cinema की कुछ ऐसी movies भी है जो एकदम flop गयी हैं जैसे Kangua ,Martin और भी वहीं दूसरी और Marco अपना नाम superhit movie की list में add करा चुकी है.बाकी की जानकारी के लिए आप पूरा video देखें.