Allu Arjun के Arrest होने पर Vedhika का आया Shocking Reaction, Shah Rukh Khan के साथ फिल्म करने का है सपना
अमित भाटिया
Updated at:
15 Dec 2024 01:32 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVedhika Kumar एक Indian Actress के साथ Model भी हैं. इसके अलावा Vedhika ने Modeling के साथ Malayalam, Telugu, Tamil और Kannada फिल्मों में अपना Career बनाया है. हाल ही में Vedhika का ENT के साथ एक खास Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी Life की काफी चीजें के बारे में बात की. Vedhika Kumar ने Interview में बताया की उनकी Life का सबसे बड़ा डर उनकी Overthinking है. साथ ही Vedhika ने बताया की कैसे उन्होंने Acting Start की और उनके Parents के Support को लेकर भी कुछ बातें Share की. आपको यह भी बता दें की Vedhika ने इस Interview में यह भी Share किया के वो आगे किन Actors के साथ काम करना चाहती हैं.