Veer Pahariya ने Trollers को दिया जवाब! Parents के Divorce और Sky Force की Real story पर की बात!

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में हमें Sky Force के cast के साथ interview करने का मौका मिला.जिसमे हमने movie में debut करने वाले actor Veer Pahariya से बातचीत की. जिसमे उन्होंने अपने parents का जिक्र किया और उनके divorce की भी बात की. उन्होंने यह भी बताया कि वह Nepo kid होने की वजह से social media पर काफी troll हुए. पर उन्होंने online trolling को अपने ऊपर pressurise नहीं दिया. Veer ने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी है और नफरत करने वाले बहुत होते है पर वह उस नफरत को अपने fans के प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करेंगे. Veer ने कहा कि उन्हें बचपन से ही कलाकार बनना था और वह उसके लिए मेहनत भी बहुत करते हैं. उन्होंने अपनी पहली movie skyforce की real story के बारे में भी बात की और यह भी बताया कि movie में उनका character क्या role play करता है.