Vivek Oberoi ने कर्मा, साइन की गई Film से बाहर निकाले जाने, Bollywood lobby और अन्य मुद्दों पर बात की
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVivek Oberoi जो एक बहुत बड़े bollywood star हैं. हाल ही में हमारे साथ हुए interview में उन्होंने अपने बारे में हमें बहुत कुछ बताया. career के दौरान उनके लिए चीजें अच्छी नहीं चल रही थीं तब अन्होंने ऐसी चीजों से खुद को कैसे निकाला है. Interview में Vivek Oberoi ने ये भी बताया कि depression से निकलने में उनका साथ दिया Akshay Kumar, sunny deol, Ajay Devgn और Hritik Roshan ने. उन्हें बहुत प्यार दिया है, बहुत साथ दिया support किया था. Vivek ने बताया कि इससे निकलने के लिए एक अच्छा network होना चाहिए अच्छे दोस्त होने चाहिए अच्छा माहौल होना चाहिए, कुछ बड़े जो अच्छी सलाह दें और कुछ हमारी उम्र के जो हमें समझे और समझा सकें . Vivek ने बताया की आज के date में भी depression को एक stigma माना जाता है तो लोगों को शर्म आती है ये चीज बताने में.