Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar में हुआ Vivian Dsena Vs Chaahat Pandey!
अमित भाटिया
Updated at:
13 Oct 2024 05:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss 18 जो कि 6 october से Colors Tv पर प्रसारित हो रहा है. Bigg Boss के Weekend के War के Latest Promo में 2 Contestants लड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन हद तो तब पार हुई जब ये दोनों Show के Host Salman Khan के सामने ही लड़ना शुरू हो गए.ये दोनों Contestant Vivian Dsena और Chaahat Pandey थे.दरअसल इन्हें Task मिला था और उसी दौरान ही इन दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी
Vivian Dsena Chahat Pandey को लेकर Controversial statement दे चुके हैं. इन्हीं कारणों से ये फिर से लड़ना शुरू कर देते हैं.