WANDERERS HUB creators Harsh Gupta & Prerna Malhan अपनी यात्रा, प्रेम जीवन और विषय-वस्तु के बारे में बता रहे हैं.
अमित भाटिया
Updated at:
29 Sep 2024 04:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमशहूर यूट्यूबर प्रेरणा मलहान और हर्ष गुप्ता जो अपने यूट्यूब चैनल वांडरर्स हब के लिए मशहूर हैं. हाल ही में हमने प्रेरणा मलहान और हर्ष गुप्ता के साथ दिलचस्प बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो किस तरह से कंटेंट बनाते हैं और अपने चैनल के बारे में भी बात की. उन्होंने ये भी बताया कि covid 2020 के टाइम पर उन्होंने decide किया कि जॉब छोड़ देते हैं और यूट्यूब में ही अपनी जर्नी स्टार्ट करते हैं. प्रेरणा ने बताया कि उन्होंने निशय के साथ अपना पहला वीडियो कैसे बनाया. हर्ष गुप्ता ने अभिषेक मलहान के यूट्यूब वीडियो के बारे में बताया. वो दोनों एक-दूसरे के बारे में एक अच्छी और एक बुरी बात शेयर करते भी नजर आए.