क्या Bigg Boss OTT 3 का Double Eviction था Unfair?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App"Bigg Boss OTT 3" का Finale Week चल रहा है और घर से Shivani Kumari और Vishal Pandey का Eviction हो चुका है. लेकिन Shivani Kumari के Fans उनके Eviction से खुश नहीं हैं और Bigg Boss पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि Bigg Boss के Makers ने Shivani Kumari को घर से निकालने की साजिश की है और Bigg Boss का Show Scripted है. Shivani Bigg Boss के Strong Contestants में से एक रही हैं. लोगों ने उन्हें काफी बुरा-भला भी कहा था लेकिन Shivani ने मजबूती से उसका सामना किया था. Fans के According, Shivani Top 3 में जाना Deserve करती थीं. लेकिन अब Shivani के बेघर होने से लोग Bigg Boss को Boycott करने, JioCinema को Delete करने और Bigg Boss में Youtubers और Creators को सिर्फ TRP बढ़ाने की वजह से रखने की बात कह रह हैं.