Inside Edge Season 2 के कलाकारों Angad Bedi, Tanuj Virmani और Amit Siyal से खास बातचीत
ABP News Bureau
Updated at:
27 Nov 2019 07:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppInside Edge के पहले सीजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और अब सभी के नज़रे दूसरे सीजन पर टिकी है. दूसरे सीजन में मुख्य कलाकारों में आमिर बशीर, सपना पब्बी, और मार्कंड देशपांडे शामिल हैं. यही नहीं, पहले सीज़न की दमदार स्टार कास्ट दूसरे सीज़न में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है, जिसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमित स्याल और सयानी गुप्ता शामिल हैं.