Yo Yo Honey Singh Vs Badshah पर क्या बोले Filmmaker Mozez? अपने Depression पर हनी ने कब की थी बात!

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में हमारी बातचीत filmmaker Mozez Singh से हुई जहां उन्होंने अपने emotions share किए और बताया कि IIFA Award जीतने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है. वह अपनी films 'White Noise' और 'Zubaan' के बारे में बात करते हैं, और यह भी बताते हैं की इन films के पीछे उनका inspiration क्या था. Mozez अपने positive views Honey Singh के बारे में भी share करते हैं, उनकी music industry में contribution को appreciate करते हुए. वह Honey Singh और Badshah के बीच चल रही controversy पर अपना perspective भी देते हैं. Mozez अपने film industry में starting और struggles के बारे में बताते हैं, और कैसे उन्होंने अपना path बनाया. उनका सफर काफी inspiring है. Mozez अपने आने वाले projects के बारे में भी hint देते हैं, जो audience के लिए काफी exciting हैं.