Khushi Kapoor & Janhvi Kapoor की Plastic Surgery पर क्या बोलीं Permanent Makeup Artist Shagun Gupta?
eveningdesk
Updated at:
28 Aug 2024 09:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPermanent makeup artist Shagun Gupta के साथ हालही में एक Interview हुआ. इस दौरान उन्होंने Permanent Makeup के Concept के बारे में बताया. उन्होंने ये भी बताया कि Permanent makeup के बारे में लोग कैसे रिएक्ट करते हैं. उन्होंने इस दौरान क्या-क्या Safety Measures का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में भी बताया. उन्होंने Khushi Kapoor की Plastic Surgery के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि काफी लोग सुंदर दिखने के लिए Permanent Makeup कराते हैं.उन्होंने कहा कि अगर कोई Male Permanent Makeup कराते हैं तो उन्हें काफी Troll होना पड़ता हैं. Permanent Makeup के बाद सेलेब्स क्यों होते हैं ज्यादा Troll ?