Chandrika की Trolling को लेकर क्या बोले Ranvir Shorey ?
अमित भाटिया
Updated at:
12 Aug 2024 08:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss OTT 3 के Top 3 Contestants में रहे शामिल Ranvir Shorey से एक Interview के दौरान जब Chandrika Dixit aka Vada Pav Girl के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वो उन्हें बुलाती हैं तो वो जरूर जाएंगे और Ranvir ने उनसे वादा भी किया है कि वो जब भी Delhi आएंगे वो Chandrika Dixit से मिलने जरूर जाएंगे. Chandrika Dixit के लगातार Troll होने पर Ranvir बोलें कि ये सिर्फ Public का Perception है. Public हमेशा सही हो ये जरूरी नहीं हैं. Public Opinion को ज्यादा Seriously लेना आपको पागल बना सकता है. इसके अलावा Ranvir ने बताया कि Chandrika काफी Struggle करके आई हैं और खाना बनाने और खिलाने का भी काफी शौक है.