Rhea Chakraborty ने Prince Narula पर क्या आरोप लगाया ? क्यों Roadies की शूटिंग छोड़ गए Prince ?
Tonakshi Kalra
Updated at:
13 May 2023 06:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShow MTV Roadies19वां सीजन जल्द ही आने वाला है. ऐसे में तीन नाम गैंग लीडर के तौर पर सामने आए हैं- Gautam Gulati , Rhea Chakraborty और Prince Narula. लेकिन शो शुरू होने से पहले ही इन तीनों के बीच झगड़े की खबरें आ रही हैं. खबरों की मानें तो सेट पर तीनों लीडर्स की आपस में झड़प हो गई थी. कथित रूप से प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के बीच बहसबाजी शुरू हुई जिसके बाद मामला बिगड़ गया. इतना ही नहीं प्रिंस तो उस वक्त वहां से वॉकआउट भी कर गए थे.
camerperson-aryan singh
producer- tonakshi
Editor-