क्या है Nia Sharma के लिए ज्यादा मुश्किल खाना बनाना या फिर लोगों को हंसाना ?
Nia Sharma नजर आएंगी Bharti Singh द्वारा Host किए जा रहे Show ‘Laughter Chefs Unlimited Entertainment’ में, ये Show हाल ही में On-Air हुआ है, इस Show में हम कई Famous Celebs को देख सकते हैं, ENT के साथ हुई इस खास बातचीत में Nia Sharma ने अपना Show का Experience Share करते हुए बताया कि मुश्किल खाना बनाना और लोगों को हंसाने में से क्या है उनके लिए ज्यादा मुश्किल? उन्होंने अपने Struggle के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने Show Suhagan Chudail की वजह से Nails भी नहीं कटवा सकती हैं और Cooking के वक्त ये लम्बे Nails बहुत Problem देते हैं, उन्होंने Show Suhagan Chudail के Concept के बारे में Discuss किया और Show का Agenda बताया, उन्होंने अपने Relationship Status के बारे में भी बात की, क्या वो सच में हैं Single या फिर है उनका कोई Secret Boyfriend?