कितने करोड़ के हैं मालिक Pawan Singh? क्या जानते हैं आप PowerStar की Networth?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri Industry के Powerstar Pawan Singh की पहचान सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी छा चुकी है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.आपको बता दें की Stree 2 के Song Launch के वक्त जब Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao Lucknow गए तब उनके साथ वहां Pawan Singh भी मौजूद थे. Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao को देखने से ज्यादा लोग वहां Pawan Singh को देखने के लिए आए थे. अगर Pawan Singh की पढ़ाई की बात करे तो वह ज्यादा पड़े लिखे नहीं हैं. जी हां उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से की है. मगर Pawan Singh के पास 5.04 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिसमें Mumbai में 4 Flat, Lucknow में Sushant Golf City का एक Flat और बिहार के Aarah और Patna की जमीन शामिल है. 2022-2023 में उनकी कमाई 51.58 लाख रुपये रही. साथ ही उनके पास Toyota Fortuner, Innova Hycross और Range Rover जैसी लग्जरी Cars भी हैं.