KGF Actress Shobhita Shivanna के Suicide करने की क्या है वजह?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSouth Industry की जानी मानी actress Shobhita Shivanna 1 दिसंबर 2024 को अपने हैदराबाद वाले घर पर मृत पाई गई, police को उनका शरीर फांसी से लटका हुआ मिला, जिसके बाद police ने शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया, अभी जांच जारी है, और उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, आपको बता दे कि Shobhita ने अपनी एजुकेशन बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल से की और ग्रेजुएशन के लिए फैशन डिजाइनिंग में NIFT से डिग्री प्राप्त की, उनकी एक्टिंग स्किल्स ने उन्हें टीवी और फिल्मी दुनिया में पहचान दिलाई, उन्होंने 2015 में kannada फिल्म Rangi Taranga से अपना डेब्यू किया और ATM (Attempt to Murder), Jackpot जैसी हिट फिल्मों के जरिए popularity हासिल की, 2023 में उनकी शादी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दुरिया बना ली थी, उनकी अचानक मृत्यु ने उनके fans और फिल्मी दुनिया को सदमे में डाल दिया है.