Priyanka Chopra क्या बनेंगी Captain Marvel ? क्या कहा Russo Brothers ने ? | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jul 2022 05:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या Priyanka Chopra बन सकती हैं Captain Marvel ? हाल ही में प्रियंका के एक फैन पेज ने रूसो ब्रदर्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एंथनी रूसो और जोसेफ रूसो की जोड़ी यानी रूसो ब्रदर्स से सवाल किया गया कि अगर उन्हें नई कैप्टन मार्वल चुननी हो, तो वो प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पादुकोण में से किसे चुनेंगे? तो आखिर क्यों लिया Russo Brothers ने प्रियंका का नाम ? जानिए इस वीडियो में.