Honey Singh या Badshah किसने बनाया brown rang?Indeep Bakshi ने किया खुलासा....
eveningdesk
Updated at:
10 Oct 2024 05:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndeep Bakshi एक Famous singer हैं जिन्होंने 'Saturday Saturday', Kala Chasma और कई party hit गाने दिए हैं. हाल ही में Indeep Bakshi के साथ एक Interview हुआ इस दौरान उन्होंने Honey Singh के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने Honey Singh के साथ काम करने के सपने का खुलासा किया. इसके साथ उन्होंने बताया कैसे वो Honey Singh के Contact में आए. वह इस बारे में भी बात करते हैं कि कैसे Honey Singh Music Production में उन्हें techniques को बेहतर बनाने की सलाह देते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वो Honey Singh के साथ कैसे Collaborate करेंगे.