Box Office Collection की Race में कौन जीता Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3?
अमित भाटिया
Updated at:
03 Nov 2024 07:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार दिवाली 2024 पर Bollywood की दो बड़ी फिल्मों का Box Office पर मुकाबला हुआ है। एक तरफ Ajay Devgan की "Singham Again " और दूसरी तरफ Kartik Aaryan की "Bhool Bhulaiyaa 3" थी।Bhool Bhulaiyaa 3 दोनों ही फिल्में 1 november को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं. दोनों फिल्मों को लेकर पहले से ही लोगों में Excitement थी, और दोनों की Ticket Booking भी शानदार रही। अगर Advance Booking की बात करें, तो "Bhool Bhulaiyaa 3" ने 17 करोड़ से ज्यादा की Booking की, जबकि "Singham Again " ने 15 करोड़ का आंकड़ा पार किया। पहले दिन "Singham Again" ने 43.50 करोड़ कमाए, जबकि "Bhool Bhulaiyaa 3" ने 35.50 करोड़ की कमाई की.