Tejasswi Prakash को किसने पहना दी अंगूठी ? क्या शादी करने वाले हैं Tejran ? | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2022 11:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppTejran यानी की करन कुंद्रा और tejasswi prakash ये एक ऐसा कपल है जो कुछ भी करें वो सोशल मीडिया पर वायरल तुरंत हो जाता है. जिस तरह का प्यार उन्हें उनके फंस देते हैं शायद ही किसी और कपल को मिला हो. इनके क्यूट moments पर हमेशा इनके फंस प्यार लुटाने को तैयार रहते हैं. साथ ही Fans ये भी जानने को हमेशा excited रहते हैं की इस ब्यूटीफुल कपल की शादी कब हो रही है. अब हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे सोशल मीडिया में Tejasswi और Karan की शादी की खबरें आने लगी. तो क्या हुआ ऐसा जानिए इस वीडियो में.