क्यों 5 Producers ने किया था Rasika को Reject ? Rasika ने क्या कहा..
eveningdesk
Updated at:
14 Aug 2024 07:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFamous Indian actress Rasika Dugal के साथ हाल ही में हुए Interview के दौरान उन्होंने अपनी Journey के बारे में बताया.Rasika ने 'Mirzapur' ,'Delhi Crime' जैसी सीरिज में मिले Role के बारे में बताया. उन्होंने BBC के साथ किए show के बारे में भी बताया. उन्होंने अपने Co -Actors का जिक्र करते हुए बताया कि वो Pankaj Tripathi,Manoj Bajpayee,Irrfan Khan जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं और इनसे जुड़े किस्से भी Share किए. Rasika ने 'No Smoking', 'Aurangzeb', 'Qissa', 'Train Station' , 'Tu Hai Mera Sunday' and 'Hamid' जैसी Movies में काम किया हैं. Directors के बारे में Rasika ने क्या कहा ,क्यों ज्यादा फिल्में देने पर उठाते थे सवाल ?