Laapataa Ladies की Jaya aka Pratibha Ranta ने Aamir khan को क्यों बुलाया Magician? Oscars 2025
eveningdesk
Updated at:
26 Sep 2024 07:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलापता लेडीज को ऑस्कर 2025 भारत की तरफ से चुना गया है. किरण राव द्वारा निर्देशित और राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव हैं. हाल ही में, हमने लापता लेडीज में शानदार किरदान करने वालीं प्रतिभा रांता से एक दिलचस्प बातचीत की. बातचीत के दौरान, उन्होंने ऑस्कर के लिए फिल्म के चयन के बारे में अपने इमोशन्स शेयर किए . उन्होंने किरण राव के साथ अपने काम के अनुभव और आमिर खान के बारे में अपने विचारों के बारे में भी बात की . प्रतिभा ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी भी दी.