Pawan Singh के साथ debut करने वाली Payas क्यों नहीं चलीं Bhojpuri में आगे? किस star को कहा Papa और Bhaiya ji?
अमित भाटिया
Updated at:
25 Dec 2024 06:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri actress Payas Pandit, जो पहले anchor थी और बाद में bhojpuri actress बनी, ने अपने career के struggle और experience को साझा किया. जहां उन्होंने Pawan Singh की फिल्म 'Loha Pahalwan' से अपने फिल्मी career की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाये. Payal ने कहा कि bhojpuri industry में काम पाने के लिए आपको एक group का हिस्सा बनना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि bhojpuri industry में actress को पैसे कम मिलते है और काम को सराहा भी नहीं जाता जिससे इसकी development रुक गई है. Payal ने बताया कि उन्हें वो फिल्में करना पसंद है जो वो अपनी family के साथ देख सकती है और कहा कि जब industry, actors और उनके काम को सराहेगी, तभी industry बड़ी बन पाएगी.