Rajat Dalal ने क्यों दी Tajinder Bagga को मारने की धमकी? Bigg Boss 18 के घर में हुई पहली Fight!
eveningdesk
Updated at:
08 Oct 2024 04:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss 18 का premiere 6 अक्टूबर 2024 को Colors T.v पर host salman khan कर रहे हैं. जहां salman ने बाकी सभी contestant को good wishes के साथ घर के अंदर भेजा. इस premiere में गधराज मुख्य आकर्षण रहे. जिसका ख्याल रखते बाकि सब contestant नजर आए. नए promo में Rajat Dalal और Tajinder Bagga लड़ते नजर आ रहे हैं. इस promo में दोनों एक दूसरे के opposite नजर आ रहे हैं. Tajinder Bagga Bigg Boss की कालकोठरी में बंद नजर आ रहे हैं. Rajat Dalal के विवादों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इसी के चलते Tajinder Bagga ने Rajat Dalal से ऐसा क्या पूछ लिया जिससे उन्हें गुस्सा आ गया?