आखिर क्यों नहीं मिलता writers को सही credit ?
अमित भाटिया
Updated at:
30 Dec 2024 07:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमारे खास Round Table Interview में Writers से related पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, Harsh Mayar ने कहा कि writers को वह सम्मान और पहचान नहीं मिलती जो उन्हें actual में मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर Film Industry में केवल 2-3 बड़े faces,जैसे actors और directors को ही पूरी film का Credit दे दिया जाता है.जबकि असली मेहनत story और characters को सही रूप में ढालने और एक बेहतरीन story लिखने में writers की होती है.वह अपने काम के लिए उतना credit ले ही नहीं पाते जितना उन्हें deserving होता है. Harsh ने यह भी कहा कि एक movie की सफलता या असफलता का एक बड़ा हिस्सा writer के काम से जुड़ा होता है, फिर भी writers को उनकी सही पहचान और Credit मिलने में मुश्किलें आती हैं.